आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं,
झांकी इम्तिहान की।।
आशा है कि पास करेंगे फिर,
मर्जी भगवान की।।
अग्रेजी की आई परिक्षा जीस दिन,
होने वाली थी।।
दिल सबों का धरक रहा था,
उठ सबोकी काली थी॥
पेपर लीखा था नाम लिखकर,
पवन पूत्र हनुमान की।।
आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं,
झांकी इम्तिहान की।।
आशा है कि पास करेंगे फिर,
मर्जी भगवान की।।
भूगोल इतिहास की तो बात मत पूछो
इसका एरिया लाम्बा है॥
रेखा गणित के ये तो समझो
घर का बिचला खम्भा है ॥
आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं
झांकी इम्तिहान की।।
आशा है कि पास करेंगे फिर
मर्जी भगवान की।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you visiting. Hope you enjoy it. If you have any suggestion let me know.