संत |
संत ने ठेकेदार से कहा , ” तुम खूब सारे पंख इकठ्ठा कर लो , और उन्हें शहर के बीचो-बीच जाकर रख दो .” ठेकेदार ने ऐसा ही किया और फिर संत के पास पहुंच गया.
तब संत ने कहा , ” अब जाओ और उन पंखों को इकठ्ठा कर के वापस ले आओ”
ठेकेदार वापस गया पर तब तक सारे पंख हवा से इधर-उधर उड़ चुके थे. और ठेकेदार खाली हाथ संत के पास पहुंचा. तब संत ने उससे कहा कि ठीक ऐसा ही तुम्हारे द्वारा कहे गए शब्दों के साथ होता है,तुम आसानी से इन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो पर चाह कर भी वापस नहीं ले सकते.
- कुछ कड़वा बोलने से पहले ये याद रखें कि भला-बुरा कहने के बाद कुछ भी कर के अपने शब्द वापस नहीं लिए जा सकते. हाँ, आप उस व्यक्ति से जाकर क्षमा ज़रूर मांग सकते हैं, और मांगनी भी चाहिए, पर human nature कुछ ऐसा होता है की कुछ भी कर लीजिये इंसान कहीं ना कहीं hurt हो ही जाता है.
- जब आप किसी को बुरा कहते हैं तो वह उसे कष्ट पहुंचाने के लिए होता है पर बाद में वो आप ही को अधिक कष्ट देता है. खुद को कष्ट देने से क्या लाभ, इससे अच्छा तो है की चुप रहा जाए.
- I hope you enjoy it, click here https://rksstory.blogspot.com/2020/06/raksha-bandhan.html( रक्षाबंधन क्यों मनाई जाती है)
- फादर्स डे पर कहानी:-
- http://rksstory.blogspot.com/2020/06/happy-fathers-day.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you visiting. Hope you enjoy it. If you have any suggestion let me know.