MORAL STORY 2020 IN HINDI:-एक समय की बात है, एक नगर में राजा चार रानियों के साथ रहते थे। वह अपनी तिन रानियों को बुहत प्यार करते थे, और एक से नहीं ।एक दिन राजा बूहत बिमार पर गये और मरने के अवस्था में थे और सोचने लगे कि में तो तीन रानियाँ से बूहत प्यार करता हु।वह जरूर मेरे साथ जाने के लिए त्यार हो जायगी।यह सूच वह अपनी तिन रानियों के पास गये
गणेश चतुर्थी की कहानी:-
http://rksstory.blogspot.com/2020/06/ganesh-chaturthi.html
फादर्स डे पर कहानी:-
http://rksstory.blogspot.com/2020/06/happy-fathers-day.html
Queens pic |
पहली रानी जिससे वह बूहत प्यार करते थे उसे बोले क्या तूम मेरे साथ स्वर्ग चलना चाहती हो? रानी बोली मै आपके साथ नही जाउंगी। उन्हे बहुत दुख हुआ, वह दुसरी रानी के पास गये और पूछेे क्या तुम मेरे साथ मरने के लिए त्यार हो। रानी बोली मै खूबसूरत हो और जवा हूँ । आपके जाने के बाद मै दुसरा शादी कर लूगीं। वह भी त्यार नहीं होई। अब वह अपनी तीसरी रानी के पास गये जो हर दुुुख-सुख में साथ निभाती थींं, उन्हें लगता था वह जरूर त्यार हो जायगी परन्तु वह भी इन्कार कर दिया। राजा बूहत दुखी होकर बैठ गए तभी उन्हें एक आवााज सोनाई दीी मै आपके साथ जाने के लिए त्यार हूूँ ।
King & Queen |
वह बूहत आश्चर्यजनक दृष्टि से उनके ओर देखे! वह कोई ओर नही उनकी चतुर्थी पत्नी ही थी। राजा बोले जीनसे प्यार कीया वह साथ छोड़ दिया और जीसे अवहेलना कर रहा था वही साथ देने के लिए त्यार खड़ी है।राजा को अपनी गलती काा एहसास हुआ, रानी से माफी मांगी और बोले तूमसे ही प्यार करना बेहतर होता।
- *"इसी प्रकार मनुष्य के जीवन में चार पत्नी होती है। पहली आपना शरीर जीसे मनुष्य बूहत प्यार करता है पर मरने के बाद साथ छोड़ देताहै। दूसरी उसका पैसा जीसे कमाने के लिए अपना सारा जीवन लगा देता है पर मरने के समय वह भी साथ छोड़ देती है। तीसरी उनके साखा-सम्बन्धी जो हर दुख - सुख में तो साथ देते हैं पर मरने पर साथ छोड़ देते हैं। सिर्फ एक ही चीज साथ नीभाती हे वह है उनका अच्छे कर्म उनकी चतुर्थी पत्नी। इसलिए कर्म करो वही साथ निभाती हैं।" I hope you like it MORAL STORY 2020 IN HINDI
गणेश चतुर्थी की कहानी:-
http://rksstory.blogspot.com/2020/06/ganesh-chaturthi.html
फादर्स डे पर कहानी:-
http://rksstory.blogspot.com/2020/06/happy-fathers-day.html
Iss se mujhe bohat Sikh mila,Thank u yese story ke liye
जवाब देंहटाएं